बांसवाड़ा राज्यस्थान। आचार्य भगवन्त के अटूट भक्तो की नगरी बांसवाड़ा मे मकर सक्रांति की प्रातः शुभ बेला में वागड के सुप्रसिद्ध भामाशाह श्रीमान पंकज जी वकील साहब द्वारा संचालित श्री सन्मति गौशाला जहाँ गौ वंश के साथ साथ अन्य भी कई असहाय मूक जीवो को सेवा प्रदान की जाती है,वहाँ राष्ट्र गौरव युवामहाऋषि श्री सुनील सागर जी भगवन्त ने पहुँच कर समस्त जीवों को शुभाशीष दिया,निरक्षण किया व पावन हाथो से मासूम जीवो के प्रति करुणार्द्र होकर प्रसाद स्वरूप भोज्य सामग्री प्रदान की।
हाल ही में आचार्य भगवन्त की पावन प्रेरणा व मार्गदर्शन से बांसवाड़ा नगर परिषद के अध्यक्ष सभापति श्रीमान जिनेंद्र त्रिवेदी ने भी स्वच्छ अभियान के तहत निकलने वाले वाहनों के साथ एक अन्य रोटी संग्रहण का डिब्बा भी जोड़ दिया जिससे घर घर दान स्वरूप मिलने वाली रोटी इन मासूम असहाय जीवो को भोजन हेतु भेट कर दी जाती है।