
परम पूज्य मरसलगंज गौरव परंपराचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर जी महाराज सत्संग महामृत्युंजय तीर्थ इटावा में विराजमान हैं। और परम पूज्य श्री 108 सुरत्न सागर जी महाराज राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 जैन मंदिर में विराजमान हैं। आचार्य श्री सुरत्न सागर जी महाराज का बिहार महामृत्युंजय तीर्थ इटावा से राजधानी दिल्ली के राधे पुरी जैन मंदिर के लिए हो रहा है। जहां आचार्य श्री की चातुर्मास कलश स्थापना होगी। जहां पर आचार्य श्री चार माह का वर्षायोग स्थापित करेंगे। वहां चतुर्विधि संघ के साथ धर्म की प्रभावना होगी। तपस्वी सम्राट चातुर्मास 2025 श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर राधेपुरी दिल्ली में निश्चित हुआ है । 8 जुलाई 2025 को प्रातः ७.०० बजेक्ष राजगढ़ कॉलोनी से राधे पुरी मंदिर के लिए प्रवेश होगा । एवं वर्षा योग कलश स्थापना 14 जुलाई 2025 प्रातः 10:00 बजे विवान बैंक्विट हॉल सीबीडी ग्राउंड विश्वास नगर दिल्ली में आयोजित होगी