आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन ने निमडी में जरूरतमंद लोगों को बांटे ऊनी कम्बल

भींडर । 21 दिसंबर
चतुर्थ पट्टाधीश ,राष्ट्र संत,आचार्य सुनील सागरजी महाराज की मंगल प्रेरणा से आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर की ओर से चल रहे कम्बल वितरण अभियान के तहत शनिवार को निमडी के रावत बस्ती में युवा नेता कुबेर सिंह चावड़ा के जन्म दिवस पर संदीप नागदा भींडर के आर्थिक सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को ऊनी कम्बल वितरित किए गए । इस अवसर पर संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार,

धर्मपाल बया, महेश चौबीसा, प्रकाश दमावत , मदनलाल चौबीसा ,निर्मल रावत मौजूद थे। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा दानदाताओं के सहयोग से दिसंबर माह में भटेवर ,जयसमंद, गातोड, झाड़ोल ,वीरपुरा, जगत ,भींडर सहित विभिन्न बस्तियों ओर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 250 से अधिक जरूरतमंद लोगों को ऊनी कम्बल वितरण किए गए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार