ताड़पत्रों पर सोने की स्याही से लिखा गया एक दुर्लभ ग्रंथ

ये चित्र पू १०५ श्री ऐलक पन्नालाल का है ।
जो सरस्वती भवन झालरापाटन में लगा है ।
इन्होंने समाज के लिये जो योगदान किया है , उसे भुलाया नहीं जा सकता ।
इन्होंने अपना पूरा जीवन प्राचीन दि जैन ग्रंथों को सहेज कर सुरक्षित करने में लगा दिया । और पूरे भारत के हर कोने से उपेक्षित पड़े बेशकीमती दि जैन ग्रंथों को सहेज कर भारत में चार जगहों पर इनको सुरक्षित किया ।
और एलक पन्नालाल सरस्वती भवन की स्थापना 100 साल पहले की ।
झालरापाटन ,
ब्यावर ( राजस्थान )
उज्जैन, और
मुम्बई ।


झालरापाटन में तीन मंजिला एलक पन्नालाल सरस्वती भवन है , जो सिर्फ सुगंध दशमी को ही समाज के लिए खोला जाता है । ( सुरक्षा की दृष्टि से )
यहां पाली , अपभ्रंश एवं प्राकृत भाषा में लिखे गये , ताड़पत्रों पर सोने की स्याही से लिखे अत्यंत प्राचीन बेशकीमती एवं दुर्लभ ग्रंथ हैं । जो कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं ।
जिनका अध्ययन हमारे बस की बात नहीं ।
हां हमारे दि जैन संतों के लिए जरूर खोलने की स्वीकृति है ।
क‌ई साल पहले प पू आचार्य विद्यानंद जी महाराज दिल्ली की ओर विहार करते समय झालरापाटन एक दिन के लिये रुके थे ।
पर इस बहुमूल्य ज्ञान के सागर को देखा , तो इतने अभिभूत हो गये कि सात दिन रुके और सिर्फ आहार चर्या के लिए ही बाहर आते , फिर वापस सरस्वती भवन में ही बंद हो जाते ।
और इन ग्रंथों का अध्ययन करते रहते ।
वो श्रमण संस्कृति के इस ज्ञान के सागर को अपनी दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत से सुरक्षित करने वाले एलक पन्नालाल को नमन कर के गये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार