
फ़िरोज़ाबाद ! बड़ा मोहल्ला स्तिथ जैन मंदिर में मंगलवार को श्री सुरत्न सागर महाराज के सानिघ्य में महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमे अनेको जिनभक्तो ने भाग लेकर धर्मलाभ लिया !!

कार्यक्रम में प्रातः सर्वप्रथम श्री जी का अभिषेक एवं शन्तिधारा मंत्रोच्चारण के साथ की गई तत्पश्चात मंदिर में विराजमान अजितनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक शरू हुआ जिसमे प्रथम कलश करने का सौभाग्य सौधर्म इंद्र बने विनोद जैन मिलेनियम को प्राप्त हुआ इसके बाद चक्रवर्ती इंद्र बने मुकेश जैन, कुबेर इंद्र बने नीरज जैन तथा मनीष जैन ने क्रम से अभिषेक किया !! तत्पश्चात श्री सुरत्न सागर महाराज ने अपनी मधुर वाणी से उपस्तिथ सभी भक्तो को सम्बोधित किया और कहा की हमे अपनी प्राचीन सभ्यताओं को सहेज के रखना चाहिए और तन, मन और धन से अपने धरम के लिए हमेसा समर्पित रहना चाहिये!!

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजाबाबू जैन, भारत जैन, सतीश जैन, डॉ. राजीव जैन, अजय जैन, राज जैन, शेंकी जैन, मोहित जैन आदि लोग उपस्तिथ रहे!!
द्वारा:
राज जैन (मीडिया प्रभारी)
श्री गुरु जन्मभूमि वर्षायोग समिति
श्री महावीर जिनालय (छदामीलाल मंदिर)
फ़िरोज़ाबाद