फ़िरोज़ाबाद! श्री सुरत्न सागराचार्य महाराज के सानिघ्य में छदामीलाल जैन मंदिर में चल रहे “जिन सहस्त्रनाम विधान एवं महामृत्युंजय जाप” का आखिरी दिन शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमे 108 श्रद्धालुओं ने पुरे विधि विधान एवं भक्ति भाव से गुरुदेव के सानिघ्य में महामंत्रो का जाप किया। ऐसा माना जाता है कि जो इस विधान को करता है उसके सारे दुःख और कष्ट दूर होते है और संसार में सुख और शांति आती है तथा जिनके नाम से ये अनुष्ठान किया जाता है उन्हें शीघ्र ही स्वास्थ लाभ मिलता है।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राज जैन ने बताया की 17 अक्टूबर दिन रविवार को आचार्य श्री महावीर कीर्ति महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस धूमधाम से मनाया जायगा एवं “महामृत्युंजय महायज्ञ” गुरुदेव के सानिघ्य में भव्यता के साथ किया जाएगा जिसमे दूर-दूर से श्रद्धालुगण भाग लेकर स्वयं को धन्य बनाएंगे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रातः श्री का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य राजीव जैन एवं प्रवीण जैन को प्राप्त हुआ तथा शांतिधारा करने का सौभाग्य अंशु जैन (इलाहाबाद) एवं अजय जैन बजाज को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात जिन सहत्रनाम विधान प्रारम्भ हुआ इसके बाद महामृत्युंजय जाप में पूरा पांडाल मन्त्रों की ध्वनि से गुंजायमान हो गया तथा अंत में श्री शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से निमिष जैन, शैलेन्द्र जैन, जीतेन्द्र जैन, विशाल जैन, अंशु जैन, अजय जैन बजाज, राज जैन, शोभित जैन, मोहित जैन इसोली, अंकुश जैन, विकास जैन, यश जैन आदि उपस्तिथ रहे।