
तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर स्कूल, भिंडर में परम पूज्य तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागरजी गुरुदेव का अवतरण दिवस और चतुर्थ पट्टाचार्य सुनील सागरजी गुरुदेव का 17 वा आचार्य पद दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने पूर्वाचार्यो को अर्ध समर्पण किया। विद्यार्थियों ने तपस्वी सम्राट का जीवनवृत गुणानुवाद , “सन्मति चालीसा” का पाठ करते हुए आचार्य सन्मति सागरजी, आचार्य सुनील सागरजी की अष्ट द्रव्य से पूजन और मंगल आरती की !

आदिब्रम्हा आदिनाथ फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को कर्सिव राइटिंग बुक, ड्राइंग बुक, कलर और मिठाई वितरित की गई । वितरण में संस्था संरक्षक जमनालालजी हपावत , वीरेंद्रजी जैन, रिया जैन आत्मजा निरंजन जी जैन, डिम्पलजी जैन, भंवरलालजी मदावत का आर्थिक सहयोग मिला।