कुण्डलपुर (नालंदा) विहार में 7 से 11 फरवरी 2022 को भगवान महावीर स्वामी की 21 फ़ीट ऊँची पद्मासन प्रतिमा का श्री 1008 भगवान महावीर पंचकल्याणक महा महोत्सव मनाया जाएगा। इस युग के आचार्य रत्न श्री विशुद्ध सागर जी महाराज 100 से भी अधिक पंचकल्याणक करा चुके हैं।
बता दें कि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के आशीर्वाद से दुर्ग नसिया जी में 21 फ़ीट की पद्मासन चंदाप्रभु भगवान की प्रतिमा का सौभाग्य जिस परिवार ने प्राप्त किया ऐसे धार्मिक परिवार श्री देवेंद्र कुमार जी , सजल जी काला, स्नेह ,वर्धमान समस्त काला परिवार दुर्ग को 21 फ़ीट ऊँची भगवान महावीर की प्रतिमा कुण्डलपुर नालंदा में विराजमान का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।