अमेरिकन राष्ट्रपति बाइडन ने महावीर जयंती पर जैन समुदाय को शुभकामनाएँ दी।

Screenshot

नई दिल्ली, 22:04:2024, भगवान महावीर जयंती के पावन पर्व पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन एवं प्रथम महिला जिल बाईडन ने जैन समुदाय को महावीर जयंती के शुभकामनायें देते हुये कहा कि वर्तमान समय में महावीर स्वामी के मूल्यों को महत्व देने की आवश्यकता है | उन्होने अपने संदेश मे कहा कि इस अवसर को प्यार, खुशी एवं सद्भाव बांटकर मनाया जा सकता है|

Screenshot


आचार्य लोकेश ने राष्ट्रपति बाईड्न के महावीर जयंती संदेश की सरहना करते हुये कहा कि वैश्विक स्तर पर भगवान महावीर के दर्शन की स्वीकार्यता बढ़ रही है | वर्तमान समय में विश्व अनेक युद्धों जैसे इज़राईल पलिस्तीन, यूक्रेन रशिया का सामना कर रहा है | ऐसे समय मे भगवान महावीर दर्शन से शांति स्थापित हो सकती है |
उल्लेखनीय है कि हाल ही में विश्व शांति एवं सद्भावना यात्रा के दौरान आचार्य लोकेश को अमेरिका राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया | आचार्य लोकेश के सनिध्य मे कलिफोर्निया स्टेट असेंबली एवं लंदन पार्लियामेंट मे महावीर जयंती समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे आचार्य लोकेश ने महावीर दर्शन के मूल्यों की प्रासंगिगता का उल्लेख किया था |
सधन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार