जिनागम  |  धर्मसार

दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर भगवान महावीर जयंती महोत्सव आयोजित करेगी: रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर भगवान महावीर जयंती महोत्सव आयोजित करेगी:रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि महावीर जयंती का कार्यक्रम जो संसद भवन में हुआ था उसे इस साल भी बड़े उत्सव के साथ मनाएंगे । वे आज यहां आचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय महाविशेष द्वारकेश श्री बाहुबली स्वामी महामस्तकाभिषेक के अवसर पर बोल रही थीं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत एवं सुश्री बांसुरी स्वराज के साथ आज राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय महाविशेष द्वारकेश श्री बाहुबली स्वामी महामस्तकाभिषेक के अवसर पर परमपूज्य आचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी महाराज और पूज्य श्री चारूकीर्ति भट्टारक महास्वामी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्य मंत्री ने कहा कि जैन समाज की हमारे पर हमेशा से ही बड़ी कृपा रही है और उसी का परिणाम है कि दिल्ली के सम्पूर्ण विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है।
श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि जो विश्वास इस समाज ने मुझपर जताया है उसे हमेशा पूरा करने की कोशिश करुंगी। दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है और आने वाले समय में यह दिल्ली विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।


श्रीमती गुप्ता ने कहा की महावीर जयंती का कार्यक्रम जो संसद भवन में हुआ था उसे इस साल भी बड़े उत्सव के साथ मनाएंगे और विकसित दिल्ली के लिए हम लगातार काम करेंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ उन सभी करोड़ों दिल्लीवालों के सपने को साकार करने का काम करेंगे।
सी एम रेखा गुप्ता धर्मतीर्थ प्रवर्तन में भी शामिल होंगी
राजधानी में प्रथम बार यमुना स्पोर्ट्स क्लब सूरजमल विहार में आयोजित हो रहे संघ शिरोमणि भाव लिंगी ज्ञान महोत्सव में दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता (24 फरवरी) जैन संतों से आशीर्वाद लेने आएंगी।


आयोजन के प्रवक्ता टीनू जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आदिनाथ ज्ञान महोत्सव जीनागम पंथ दिवस में आमंत्रित करने के लिए आयोजन समिति का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज जैन के नेतृत्व में मिला और उन्हें इस कार्यक्रम का न्यौता दिया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वह विधानसभा की कार्यवाही से कुछ समय निकाल कर संत महामुनि विमर्श सागर एवं मंच पर मौजूद सभी जैन संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने आने का पूर्ण प्रयास करेंगी।
आयोजन समिति से जुड़े टीनू जैन के अनुसार इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल संजय जैन, रविन्द्र जैन, राजीव जैन , राकेश जैन ने रेखा गुप्ता का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम का आमंत्रणपत्र भेंट किया।
आयोजन समिति का दावा है इस ज्ञान महोत्सव में हजारों जैन श्रद्धालु शामिल होंगे । इस अवसर पर केशव एंड पार्टी के स्वर संगीत कार्यक्रम विमर्श रत्न और रूपेश जैन मंच पर भजनों का कार्यक्रम पेश करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार