
राजधानी दिल्ली से गिरनार की 1500 किमी लंबी अहिंसा धर्म पद यात्रा में भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा विराजित अहिंसा रथ के होंगे दर्शन
पद यात्रा में 1008 फीट लंबा तिरंगा व जैन ध्वज देश की एकता और धर्म की अखंडता का संदेश देते हुए चले – पूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी मुनिराज
दाहोद पंचकल्याणक महोत्सव में 23 फरवरी 2025 को पूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में श्री सुनील सागर युवा संघ द्वारा आयोजित विशाल युवा सम्मेलन में विश्व जैन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश से संगठन की शाखाओं के सदस्यों ने सहभागिता की!

युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने देश के अनेकों राज्यों से आए युवाओं से जैन धर्म, तीर्थों का संरक्षण, संतों की सुरक्षा करने और अगामी 23 मार्च 2025 को दिल्ली से 101 दिवसीय नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा में शामिल होकर जैन सिद्धांतों और अहिंसा के प्रचार में सहयोग करने का आह्वान करते हुए पद यात्रा के मध्य प्रदेश से वाया दाहोद से होकर नेमि मोक्ष दिवस 2 जुलाई को जूनागढ़ गिरनार जी पहुंचने की घोषणा की।
पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर जी मुनिराज ने धर्म पद यात्रा को आशीर्वाद देते हुए अहिंसा, शाकाहार, सदाचार, व्यसनमुक्ति, भारतीय एकता और मैत्री भाव का संदेश देते हुए भगवान नेमिनाथ के दर्शन करने का अवसर देने वाले अहिंसा रथ और पद यात्रा में भारतीय एकता व धर्म की अखंडता का संदेश देने के लिए 1008 फीट लंबे तिरंगे और जैन ध्वज को पद यात्रा में साथ चलने का मार्गदर्शन दिया। भगवान महावीर विराजित अहिंसा रथ के 70000 किमी भ्रमण के समापन समारोह में अहिंसा रथ को भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा के साथ दिल्ली से गिरनार जी धर्म पद यात्रा में साथ चलने की घोषणा की गई।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश जैन ने बताया कि श्री चारुकीर्ति भट्टारक जी, मूडबद्री ने पद यात्रा को आशीर्वाद दिया और संगठन के अध्यक्ष संजय जैन द्वारा युवा सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि गुजरात के शिक्षा मंत्री श्री कुबेरभाई डिंडोर को गिरनार जी धर्म पद यात्रा की जानकारी देकर यात्रा में सहयोग और सुरक्षा के लिए निवेदन किया गया।
श्री मयंक जैन, दिल्ली कोषाध्यक्ष ने बताया कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सम्मेलन में आए विश्व प्रसिद्ध युवा उद्यमी श्री राज मेहता अहमदाबाद और मोटिवेशनल स्पीकर श्री हर्षवर्धन जैन से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने पद यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी देकर सहयोग के लिए निवेदन किया।
युवा सम्मेलन में पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर जी मुनिराज के आशीर्वाद से विश्व जैन संगठन, जयपुर शाखा और श्री सुनील सागर जी युवा संघ के संयुक्त तत्वधान में जयपुर के हॉस्पिटलों में जैन मरीजों के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराने की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।
संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विनीत जैन सूरत, भरत गांधी नौगामा, दीपेश जैन जयपुर और संगठन की जयपुर शाखा अध्यक्ष श्री बाबू लाल जैन ईटुन्दा, बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष पिंकेश जैन सहित अन्य जिलों से आए संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों, सदस्यों और पद यात्रा के सहयोगी बंधुओं ने युवा सम्मेलन में सहभागिता की और दाहोद जैन समाज और श्री सुनील सागर सेवा संघ के अध्यक्ष श्री विकास जैन और सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।