जिनागम  |  धर्मसार

श्री दिगंबर जैन मंदिर वसुंधरा डिस्पेंसरी पर विशाल मेडिकल कैंप आयोजित

अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम की ट्रांस हिंडन गाजियाबाद शाखा की ओर से आज दिनांक 9 फरवरी 2025 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक विशाल मेडिकल कैंप श्री दिगंबर जैन मंदिर वसुंधरा डिस्पेंसरी पर आयोजित किया गया l यह मेडिकल कैंप विशेष रूप से लिवर स्कैनिंग एवं फइब्रो स्कैन के लिए आयोजित किया गया साथ ही गैस्ट्रो विशेषज्ञ ने भी इसमें अपनी सेवाएं प्रदान की l लिवर स्कैनिंग एवं फाइब्रो स्कैन के लिए फॉर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के स्पेशलिस्ट डॉo सुश्रुत सिंह एडिशनल डायरेक्टर एवं डॉक्टर कमलेश गुप्ता द्वारा अपनी विशेष सेवाएं प्रदान की l गैस्ट्रो के लिए डॉक्टर जयप्रकाश एमडी गैस्ट्रो द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई l इस कार्यक्रम में वसुंधरा वैशाली इंदिरापुरम क्षेत्र से लगभग 90 जैन समाज एवं जनित्र समाज के लोगों ने लाभ उठाया l इस अवसर पर फइब्रो स्कैन जो सामान्य रूप में ₹5000 में किया जाता है वह यहां 40 लोगों का निशुल्क फइब्रो स्कैन किया गया l सभी इनरोल किए गए सदस्यों का बीपी चेकिंग एवं रैंडम शुगर चेक भी निशुल्क किया गया l

कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज के चित्र के अनावरण के साथ किया गया एवं उसके बाद आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलन किया गया l आमंत्रित सभी डॉक्टर का माला एवं पटका पहनकर स्वागत किया गया l

इस कार्यक्रम में शाखा संरक्षक श्री जेके जैन, श्री केवीएस जैन, शाखा अध्यक्ष श्री विशाल चंद जैन, शाखा कार्यकारी अध्यक्ष श्री अभिषेक जैन, शाखा कोषाध्यक्ष श्री निर्मल कुमार जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं शाखा सदस्य श्री बीएस जैन, शाखा संयुक्त सचिव श्री प्रदीप कुमार जैन, शाखा सदस्य श्री संजय कुमार जैन, श्री अरुण कुमार जैन, श्री अभिक जैन श्री दुष्यंत कुमार जैन Retd DGM, ने अपनी सहभागिता दी l इस कार्यक्रम में श्री दिगंबर जैन डिस्पेंसरी वसुंधरा के सदस्यों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया l अंत में सुरुचि पूर्ण भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार