मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल “वात्सल्य आरोग्य धाम” के तीन वर्ष पूर्ण होने पर लगाया गया कैम्प

आपको यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि प्रकृति की गोद में बसी नेमिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र एवं परमपूज्य वात्सल्य रत्नाकर 108 आचार्य श्री विमलसागर जी महाराज की पावन पवित्र अतिशय जन्मभूमि ग्राम “कोसमा” तहसील जलेसर (उ.प्र.) में जहाँ वात्सल्य रत्नाकर के पट्टाशिष्य सर्वांगभूषण 108 आचार्य श्री चैत्यसागर जी महाराज की गुरु भक्ति से प्रेरित अनावृत सुचारू रूप से चल रहे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल “वात्सल्य आरोग्य धाम” के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कल 1 अक्टूबर 2021 को नई दिल्ली का प्रसिद्ध हॉस्पिटल बी.एल.के.मैक्स हॉस्पिटल द्वारा केम्प लगाया जिसमे बाल रोग विशेषज्ञ , हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया गया।

विमलजन कल्याण ट्रस्ट ,जयपुर के अन्तर्गत चलरहे वात्सल्य आरोग्य धाम में ओ. पी. डी. ,डेंटल चिकित्सा , नेत्र चिकित्सा एवं नेत्र आपरेशन, पैथोलॉजि विभाग , फिजियोथेरेपी विभाग, ई.सी.जी.विभाग , एक्सरे विभाग , कार्डियोग्राफ विभाग जिससे लगभग 200 से 250 मरीज प्रतिदिन लाभ ले रहे है। गत तीन वर्षों में लगभग एक लाख पच्चीस हजार मरीजों का उपचार किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार