
🟢🟢 श्री सुनील सागर युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नमन पचोरी द्वारा कई परिवारों को खाद्य सामग्री के कीट वितरण किए गए तथा युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार निर्धन और गरीबों की सहायता में तत्परता से आगे आते रहते हे। नमन पचौरी पिछले वर्ष कोरोना के समय मे गरीब परिवारो की मदद में आगे आकर सहायता की।
तथा वह साथ ही पशु प्रेमी भी ही जिसमें गोमाता के साथ सभी जानवरों को भी रोटी खिलाई गई,इनका कहना है इस कोरोना के समय में खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और साथ ही मास्क भी बांटे गए व सभी लोगों को अपने परिवारों के साथ वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया और कहा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाए।




