अंतर्मना गुरुभक्त परिवार अनुमोदना
जय अंतर्मना गुरुदेव
आत्मीय आदरणीय गुरुभक्तजन……
सादर जय जिनेन्द्र ।
हम सभी के आराध्य गुरुदेव साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के कर कमलों द्वारा तीर्थराज सम्मेदशिखर जी के निमिया घाट स्थित पार्श्वनाथ भगवान की वरदानी छाँव में भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं प्रदान की गईं l
कोरोना काल के कारण हम सभी गुरुभक्त इस भव्य आयोजन में नहीं पहुंच पा रहे है l अतएव हम सभी अंतर्मना गुरुभक्तगण अपने घरों में तीर्थंकर भगवान व अंतर्मना गुरुदेव के स्वरूप के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गुरु वंदना व दीक्षा की अनुमोदना करें l
गुरु आज्ञानुवर्ती :-
अंतर्मना संघ – 9685661008