घर घर अनादि निधन “महामंत्र णमोकार” का मंगल पाठ आयोजित

घर घर अनादि निधन “महामंत्र णमोकार” का मंगल पाठ आयोजित

डिमापुर दिगम्बर जैन समाज के प्रतिष्ठित श्री रवि सेठी सुपुत्र स्वर्गीय श्री पन्नालाल सेठी, के अथक प्रयासों से डिमापुर व भारत के विभिन्न शहरों के अधिकतम परिवारों के घर में दिनांक 21 जून, 2020 को सूर्यग्रहण के विशेष दुष्प्रभाव से निजात पाने व विश्व शांति के लिए  श्री णमोकार महामंत्र पाठ का 12 घण्टे का आयोजन किया गया। सबसे ज्यादा खुशी की बात ये रही कि इस ऐतिहासिक पाठ में कुल 385 जैन परिवारों ने हिस्सा लिया।

 

श्री णमोकार महामंत्र पाठ प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होते हुए रात्रि 08 बजे सानन्द सम्पन्न हुआ।

 

इस वक्त जहां लोगों में कोरोना महामारी एवं सूर्यग्रहण के सूतक काल के दुष्प्रभाव से भय का माहौल बन रखा है एवं लोगों को मंदिर जाकर, प्रभु दर्शन तक नसीब नहीं हो रहे हैं, वहीं श्री रवि सेठी की एक छोटी सी कौशिश थी कि चलो सभी को घर बैठे ईश्वरीय भक्ति कराई जाए और सभी की भागीदारी से विश्व में समस्त जीव जंतु की रक्षा की कामना करते हुए एवम कोरोना वायरस की महामारी से लड़ते हुए जिनेन्द्र प्रभु की आराधना करके दूर कराई जाए।

 

श्री रवि सेठी ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं का ऐसे मंगल धार्मिक कार्यों के लिए आत्मीय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने इस मुहिम को निष्ठापूर्वक पूरे भक्ति भाव से करके इसको पूर्ण किया है। आप सभी की बहुत बहुत अनुमोदना।

 

श्री रवि सेठी ने विश्व शांति और कोरोना बीमारी से जल्द मुक्ति प्राप्ती की कामना करते हुए णमोकार महामंत्र पाठ पाठ में भाग लेने वाले सभी परिवारों के घर में शांति, धृति कीर्ति कांति बुद्धि व लक्ष्मी का वास हो, धर्मवृद्धी हो व पूरे विश्व में सभी को निरोगी काया प्रदान हो, यही जिनेन्द्र प्रभु से विनम्र प्रार्थना की।

 

पहले भी श्री रवि सेठी ने घर घर भक्तामर पाठ, शांति मंत्र जाप, शांतिनाथ चालीसा, पद्मावती मंत्र जाप आदि कराकर कई परिवारों को प्रभु भक्ति की गंगोत्री से जोड़कर धर्म लाभ पहुंचाया है।

 

श्री दिगम्बर जैन समाज इस उभरते युवक के नि:स्वार्थ सराहनिय प्रयासों का दिल से स्वागत करती है तथा रवि सेठी के सुखद मंगलमय जीवन की कामना करती है।

 

सूचना:राजेश कुमार सेठी, सदस्य, श्री दिगम्बर जैन समाज, डिमापुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार