🙏👇🙏👇🙏👇🙏👇🙏👇
आपदा के इस काल मे स्वाध्याय के साथ साथ जैन आध्यात्मिक रिद्धि मंत्रो द्वारा जन जन के आत्मबल को मजबूती दे रहे है पूज्यवर आचार्य श्री वैराग्यनन्दी जी गुरुदेव श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा द्वारा संचालित जैनम जूम 2 चैनल के माध्यम से नित्य शाम 7 बजे एक घण्टे तक नन्दी श्रमण संघ के तेजस्वी नक्षत्र पूज्यपाद आचार्य श्री वैराग्यनन्दी जी गुरुराज पद्मपुराण (जैन रामायण) का स्वाध्याय कराते है जिसमे एक हजार डिवाइस से लोग सम्मिलित होते है व एक एक डिवाइस पर पूरा परिवार रहता है अर्थात रोज हजारो लोग इसमे सम्मिलित होते है इसमे से अनेक लोग वे भी होते है जो घर या हॉस्पिटल में कोरोना से आइसोलेट है इन सभी लोगो को पूज्य आचार्य श्री वैराग्यनन्दी जी गुरुदेव भक्तामर स्तोत्र की हीलिंग व रिद्धि मन्त्रो द्वारा आध्यात्मिक उर्जा व निर्भयता से युक्त सकारात्मक सोच प्रदान करते है जिससे अधिकांश लोगो का आत्मबल बढा व शीघ्र आरोग्यता को प्राप्त हो रहे है तो कई अति गम्भीर मरीज भी अपने परिजनों के माध्यम से इसमे निकलने वाली दिव्य प्रार्थनाओं से रोगमुक्त हुए है बिना किसी बोली,प्रपंच-याचना के निःस्वार्थ भाव से सिर्फ और सिर्फ विश्व कल्याण,प्राणी मात्र के प्रति करुणा की भावना से ओतप्रोत आचार्य श्री वैराग्यनन्दी जी गुरुराज द्वारा मिलने वाली इस आध्यात्मिक ऊर्जा से हजारो लोग इस संकट काल मे अपने निराश मन में उल्लास में भर चुके है,स्वास्थ को आरोग्य कर चुके है एक हजार डिवाइस को जोड़ सकने वाले जैनम 2 जूम पर होने वाले इस वेबिनार में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं से यह चैनल पूर्णतया भर जाती है।
श्रीमान जमनालाल जी हम्पावत व पारस जी लोहाड़े की टीम आचार्य श्री वैराग्यनन्दी जी गुरुराज द्वारा प्रदत्त जैन धर्म की इस दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा से अन्य सैकड़ो लोग जो चैनल की लिमिट की वजह से नही जुड़ पा रहे है उन्हें भी लाभान्वित करने के लिए शीघ्र ही अच्छा विकल्प प्रदान करेंगे।
🙏👉रोग संकट के इस भयावह काल मे हमारे जैनाचार्य श्री वैराग्यनन्दी जी गुरुदेव का यह महान करुणामयी पुरुषार्थ सकल जैन समाज के लिए वरदान है जो समाज के अनेकानेक लोगो का आत्मबल बढाकर उन्हें भय व मौत के चौखट से खींचकर निरोगता प्रदान कर रही है👈🙏
ॐ ह्रुं आचार्य श्री कुन्थु-कनक-पदम्-वैराग्यनन्दी सुरीभ्यो नमः
🙏ऐसी निःस्वार्थ दयामयी परोपकार सेवा के लिए पूज्यपाद आचार्य श्री वैराग्यनन्दी जी गुरुराज के चरणों मे कोटिशः नमन🙏
जैनम 2
आईडी-4561081008
पासवर्ड-0000, शाम 7 बजे नित्य
आइए नित्य इस वेबिनार में जुड़कर घर मे रहते हुए पूज्य आचार्य श्री की अमृतवाणी से पद्म पुराण के स्वाध्याय के साथ रिद्धि मन्त्रो का श्रवण करते हुए हम सब स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे
🖊️शब्दसुमन-शाह मधोक जैन चितरी🖊️
नमनकर्ता-श्री राष्ट्रिय जैन मित्र मंच भारत
🙏👏🙏👏🙏👏👏👏🙏👏