4 अगस्त को विश्व विख्यात अतिशय तीर्थ क्षेत्र श्री अंदेश्वर पार्श्वनाथ जी की धरा पर वर्षायोगरत राष्ट्र गौरव संयम भूषण चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज ससंघ के दर्शनाथ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री दिनेश कुमार जी पधारे,जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व कोंग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी के ट्यूर एवम प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में कार्यरत है।
IAS श्री दिनेश जी को जब अवगत हुआ कि श्री अंदेश्वर पार्श्वनाथ जी प्राकृतिक रूप से एक बहुत ही सुंदर आध्यात्मिक तीर्थ है तथा वहाँ पर अहिंसा-सदाचार व त्याग में रत रहने वाले 40 से अधिक महान तपस्वी सन्त वर्षायोगरत है तो वे तत्काल वन्दनार्थ पधारे
पूज्य आचार्य श्री से दर्शन व धर्म चर्चा के बाद उन्होंने कहा कि गुरुदेव यहाँ आने से पहले मन मे जो अनेक जिज्ञासाएं थी उससे भी अधिक आनन्द व आत्म संतुष्टि मेने आपसे मिलकर पायी।
लगभग आधे घण्टे तक उन्होंने विनय पूर्वक आचार्य श्री से अनेक जिज्ञासाए व चर्चा की जिस पर पूज्य गुरुदेव ने भी उन्हें वात्सल्य शुभशीष देकर समाधान दिया साथ ही गुरुदेव ने कहा कि उच्च पद पर अधिकारी होते हुए आपमे जो विनय-आध्यात्मिक रुचि है वो निश्चित ही आपको आत्मिक उचाइयां भी प्रदान करेगा।