श्वेतपिच्छाचार्य श्रीविद्यानन्द मुनिराज गुणानुवाद महामोहत्सव एवं सामूहिक क्षमावाणी महापर्व का आयोजन

श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद मुनिराज गुणानुवाद महामोहत्सव एवं सामूहिक क्षमावाणी महापर्व का आयोजन


श्री कुन्दकुन्द महिला सभा एवं स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा 20-21वीं सदी के महान आचार्य वयोवृद्ध, ज्ञानवृद्ध, तपोवृद्ध, युगप्रणेता श्वेतपिच्छाचार्य श्रीविद्यानन्द मुनिराज गुणानुवाद महामोहत्सव एवं सामूहिक क्षमावाणी महापर्व का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 को प्रात:10 बजे कुन्दकुन्द भारती, आचार्य विद्घानन्द तपोवन नई दिल्ली में आयोजित होगा।


समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री सम्माननीय श्रीमति मीनाक्षी लेखीजी शामिल होंगी। मुख्य अतिथि का अभिवादन कुन्दकुन्द भारती न्यास एवं समाजश्रेष्ठियों द्वारा किया जाएगा। आयोजन में पूर्व मंत्री दिल्ली प्रदेश, पूर्व काउंसलर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति सुमित्रा दहियाजी को विशेष आमंत्रित किया गया है। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार