विश्व गुरु भारत की वर्तमान लोकसभा के अध्यक्ष माननीय श्री ओम जी बिड़ला द्वारा रजत संयम वर्ष महोत्सव के मुख्य संयोजक विशाल जी कराड़िया खमेरा के माध्यम से राष्ट्र गौरव चर्या चक्रवर्ती चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज के अवतरणदिवस व 25वे संयम वर्ष के उपलक्ष्य में श्रद्धा पूर्वक विनयांजलि प्रेषित की गयी।
जिसे कराड़िया परिवार खमेरा द्वारा अंदेश्वर की पावन अतिशय धरा पर आचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज के श्री चरणों मे समर्पित की गई।