ग्लोबल महासभा राष्ट्रीय महिला सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह भव्यता से सम्पन्न

परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ एवं परम पूज्य आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद से श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के महिला वूमेन फोरम का राष्ट्रीय महिला सम्मेलन रतलाम में स्थित शीतल तीर्थ में हो रहे राष्ट्रीय पंचकल्याणक में संपन्न हुआ । बाल ब्रह्मचारी सविता दीदी के मार्गदर्शन में ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमनालाल जैन हपावत व ग्लोबल वूमेन फोरम की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुजाता शाह एवं नीति आयोग की सदस्या एवं महिला सम्मेलन की मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना जैन एवं गणमान्य अतिथियों ने जिनधर्म रक्षक विदुषी डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को जैनधर्म, संस्कृति प्राकृत-संस्कृत-हिन्दी भाषा, ब्राह्मी लिपि, कला, साहित्य, पत्रकारिता, समाजसेवा, जीवदया-शाकाहार आदि के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने ,नवीन संसद भवन के भूमि पूजन-उद्घाटन समारोह आदि अनेक विशेष आयोजनों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैनधर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए “ग्लोबल जैन सशक्त महिला पुरस्कार” से सम्मानित किया।

जैनदर्शन के प्रसिद्ध विद्वान प्रो फूलचंद जैन प्रेमी (वाराणसी),जैनदर्शन एवं ब्राह्मी लिपि की विशेषज्ञा डॉ. मुन्नी पुष्पा जैन की सुपुत्री डॉ. इन्दु जैन ‘जिनधर्म रक्षक’ के रूप में नई पीढ़ी के हज़ारों बच्चों को जैनधर्म की रक्षा का संकल्प दिलवा चुकीं हैं और निरंतर देश-विदेश से हर आम्नाय के जैन बच्चे “जिनधर्म रक्षक” के रूप में निरंतर जुड़ रहे हैं । पुरस्कार के पश्चात् आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में भी डॉ. इन्दु के कार्यों को प्रशंसनीय और सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप बताते हुए निरंतर कार्य करने का आशीर्वाद दिया। जब पुरस्कार के विषय में पूछा गया तब अपनी अनुभूति को प्रकट करते हुए डॉ. इन्दु ने कहा कि शीतलधाम तीर्थ में तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के दर्शन एवं गुरुदेव के मुखारविंद से आशीर्वाद पाकर मैं धन्य हूं।

( ग्लोबल जैन सशक्त महिला पुरस्कार से सम्मानित होना गौरवपूर्ण अनुभूति है – डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव )

ग्लोबल महासभा के इस विशेष सम्मान से अभिभूत और गौरवान्वित हूं । ज्ञातव्य है कि इस महिला सम्मेलन में संपूर्ण भारत से उन 11 सशक्त जैन महिलाओं का विशेष सम्मान किया गया जिन्होंने धर्म, समाज, शिक्षा, स्पोर्ट आदि अलग-अलग क्षेत्रों में ऊंचाइयां हासिल की हैं । पूर्वा शाह (नृत्यांगना),साधना मादावत (रंगशाला),सरिता जैन(खेल एवं योग),मंगला शाह (HIV पीड़ित बच्चों की रक्षक) वीणा छाबड़ा (समाज सेवा)प्रिया शाह(साहित्य-कला-संस्कृति) अंजलि शाह (कीर्तनकार),प्रगति जैन (शिक्षा) आदि इन सभी महिलाओं को यह पुरस्कार दिया गया। सभी गणमान्य अतिथियों ने सम्मान प्राप्त महिलाओं को विशेष बधाइयां दीं ।


इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ,श्री कमल ठोलिया , टी के वैद्य, हंसमुख गांधी , नरेंद्र रारा, अनुपम जैन उपस्थिति रहे। वर्धमान कासलीवाल, प्रवीण लोहाडे, मुकेश गोटी, वीरेंद्र धन्नावत , सुमित लाल दुदावत, भवरलाल मुंडलिया, जमनालाल धताणिया , अक्षय जैन ,नरेश जैन, अर्चना जैन, उषा चूड़ीवाल,मंजू जैन गदावत, मीना, सीमा चंपावत, सीमा पाटनी , गिरिजा देवी,बबिता जैन आदि ग्लोबल महासभा के अनेक पदाधिकार उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रुचि जैन चोविश्या ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार