अमेरिकी प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होकर आचार्य लोकेशजी शनिवार प्रात: पहली बार जोधपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे।
भारत का नाम विश्व भर में रोशन करने वाले आचार्य लोकशजी का शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट एवं श्री नाकोड़ा तीर्थ में होगा भव्य स्वागत
आचार्य लोकेशजी ने अपने मानवतावादी कार्यों से विश्व में भारत देश का गौरव बढ़ाया है- दाधीच
आचार्य लोकेश का अमेरिकी प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होने के उपलक्ष में जोधपुर के भंसाली भवन में रविवार को सम्मान समारोह-भंसाली
नई दिल्ली/जोधपुर 23:05:2024. अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर आदि देशों की विश्व शांति सद्भावना यात्रा सम्पन्न कर अपनी जन्म, शिक्षा, दीक्षा भूमि राजस्थान पहुँचने पर पूज्य आचार्य लोकेशजी का जोधपुर एयरपोर्ट पर विभिन्न संगठनों द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया जाएगा।वे एयरपोर्ट से सीधे श्री नाकोड़ा तीर्थ के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर सायं 4 बजे नाकोड़ा ट्रस्ट द्वारा सिवांची मालाणी के महान सपूत का स्वागत किया जाएगा
उल्लेखनीय है कि इस विश्व शांति सद्भावना यात्रा के दौरान आचार्य लोकेशजी को वाशिंगटन में अमेरिकन प्रेसिडेंशियल अवार्ड तथा ब्रिटेन की संसद में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स तथा सिंगापुर में आयोजित ग्लोबल इकॉनॉमिक कन्वेंशन में लोकमत ग्लोबल ट्राइबलेजर अवार्ड से सम्मानित किया था।यात्रा के दौरान कैलिफ़ोर्निया असेंबली एवं लंदन पार्लियामेंट में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष में ऐतिहासिक कार्यक्रम आचार्य लोकशजी के सानिध्य में आयोजित हुए।सेनफ्रान्सिस्को में उन्होंने इंडो अमेरिकन कम्युनिटी एसोसिएशन के 30वें वार्षिक सम्मेलन को भी मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।
अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने जोधपुर से पूर्व मेयर रामेश्वर दाधीच के नेतृत्व में निमंत्रण देने पहुँचे शिष्टमंडल को संबोधित करते हुए कहा यह सम्मान मेरा नहीं, भारतीय संस्कृति, भगवान महावीर के दर्शन, जैन सिद्धांतों व आध्यात्मिक मूल्यों का है।उन्होंने कहा मैंने कभी सोचा नहीं था कि राजस्थान के सीमांत प्रहरी बाड़मेर ज़िले के छोटे से क़स्बे पचपदरा में जन्म लेकर अमेरिकन प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होऊँगा।
जैन आचार्य लोकेश ने बताया कि अहिंसा विश्व भारती फ़ाउंडेशन यूएसए अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में 30 एकड़ भूमि में विश्व शांति केंद्र स्थापित करेगा जो कि वैश्विक समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा। इसके लिए उनकी मौजूदगी में भूखण्ड का चयन कर लिया गया है।
इस अवसर पर राजस्थान की यात्रा का निमंत्रण देने पहुँचे जोधपुर के पूर्व मेयर श्री रामेश्वर दाधीच ने कहा कि आचार्य लोकेशजी ने अपने मानवतावादी कार्यों से विश्व में अपनी जन्मभूमि राजस्थान प्रदेश एवं भारत देश का गौरव बढ़ाया है।
शिष्टमंडल के सदस्य श्री श्री प्रफुल्ल भंसाली एवं दिलीप अब्बाणी ने कहा कि आचार्य लोकेशजी का अमेरिकन प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित होना जैन धर्म व आध्यात्मिक जगत के लिए गौरव का विषय है।उनके जोधपुर आगमन पर शनिवार को एयरपोर्ट पर तथा रविवार को प्रात: पाल रोड स्थित भंसाली भवन में भव्य स्वागत किया जाएगा जिसमें सभी जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रमुख समाजसेवी भाग लेंगे।