अक्षय तृतीया पर जरूरतमंद परिवारों को बांटे भोजन पैकेट और मास्क

भींडर जिला- उदयपुर (राज). चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनीलसागरजी महाराज के 25 वें रजत दीक्षा वर्ष एवं भगवान आदिनाथ के प्रथम आहार दिवस अक्षय तृतीया दानपर्व के उपलक्ष में आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर (रजि.) के तत्वाधान में डाबीयो का खेड़ा स्थित रंगास्वामी बस्ती में निवासरत गरीब जरूरतमंद परिवारों को 150 भोजन पैकेट, बिस्किट पैकेट  एवं  मास्क का निशुल्क वितरण किया गया ।

इस अवसर पर एंटी कोविड टीम के स्काउटर दशरथ सिंह शक्तावत व मदन लाल चौबीसा, मोती सिह राठौड़, लालूराम गाडरी ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी।

फाउंडेशन निदेशक अनिल स्वर्णकार ने निशुल्क वितरण मे सहयोगी दानदाताओं एवं सेवाभावी स्काउटर साथियों का आभार व्यक्त किया गया।

इसके पूर्व प्रातः कोरोना महामारी निवारण एवं विश्वशांति की कामना से 48 दीपक प्रज्ज्वलन कर रिद्धि मंत्रों के साथ भक्तामर पाठ किया गया।

विशेष:-

फाउंडेशन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भोजन तैयार करने के लिए सभी बर्तन नये खरीदे गए। निदेशक अनिल स्वर्णकार के परिवार के सभी 7 सदस्यों ने घर पर ही भोजन बनाकर 150 पैकेट पैक किये। 

पूर्व मे भी 9 मई को 120 पैकेट भटेवर ,बांसडा ,केदारिया मे जरूरतमंद लोगो को वितरित किये गए। सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए डोर-टू-डोर वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार