- By- जिनागम - धर्मसार
- 26/01/2025
- Latest Update: 26/01/2025 11:13 pm
- 20
- Less than a minute
- 0
श्री दिगंबर जैन मंदिर महावीर वाटिका वैशाली में तीर्थंकर आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
दिनांक 26 जनवरी 2025 को साय 6:45 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर महावीर वाटिका वैशाली में तीर्थंकर आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर उन्हीं के जीवन पर आधारित 16 साल तक की आयु के बच्चों मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके अंतर्गत लगभग 50 बच्चों ने सहभागिता की. प्रतियोगिता से पूर्व बच्चों को भगवान महावीर के जीवन पर आधारित 125 प्रश्नों उत्तर सहित उन्हें प्रदान किए गए थे जिसके अंदर से ही उनसे प्रश्न पूछे गए.प्रश्न देने का तात्पर्य यह था कि बच्चे उनका अध्ययन करें एवं उनके अंदर धर्म प्रभावना बढ़े जिसमें हम सफल भी रहे . सभी बच्चों के अंदर उत्साह देखते ही बनता था 50% से अधिक बच्चे ऐसे थे जिन्हें सभी प्रश्नों के उत्तर याद थे इससे बच्चों के अंतर्गत निश्चित ही एक धर्म प्रभावना बढीं है l बच्चों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा भी सहभागिता की गई .
सभा का शुभारंभ आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के चित्र अनावरण के साथ एवं उनके चित्र के आगे दीप दीप प्रजवलन के साथ किया गया . कुमारी आन्या जैन सुपुत्री CA अदीप जैन द्वारा सुंदर नृत्य के माध्यम से मंगलाचरण की प्रस्तुति की. भगवान आदिनाथ के जीवन के ऊपर सभी प्रश्न CA संदीप जैन द्वारा ही तैयार किए गए एवं उन्हीं के द्वारा मंच का संचालन किया गया.इस अवसर पर जैन समाज से श्री जयकिशन जैन, श्रीमती मंजू जैन एवं वर्धमान वुमन क्लब की सदस्याओ को सम्मानित किया गया . शाखा अध्यक्ष श्री विशाल चंद जैन जी द्वारा बच्चों द्वारा इतने उत्साह के साथ इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेना एवं उनके परिवारों द्वारा सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया .
इस कार्यक्रम में शाखा की ओर से शाखा संरक्षक श्री जेके जैन, शाखा अध्यक्ष श्री विशाल चंद जैन, कोषाध्यक्ष श्री निर्मल कुमार जैन उपाध्यक्ष श्री श्रेयांश कुमार जैन, शाखा सदस्य एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री बी एस जैन शाखा सदस्य श्री मयंक जैन, श्री अरुण कुमार जैन, श्रीमती नेहा जैन एवं आज ही एक नए सदस्य बने श्री अभिषेक जैन द्वारा सहभागिता दी गई .