शिवम एनक्लेव जैन मंदिर में कल होगा मुनिश्री का मंगल प्रवेश
नई दिल्ली। आज प्रातः शिवम एनक्लेव के जैन समाज व श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शिवम एनक्लेव (नई दिल्ली) कमेटी के सदस्यों ने परम पूज्य 108 मुनिश्री सकलकीर्ति जी महाराज को रघुवरपुरा जैन मंदिर में श्रीफल भेंट कर आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रघुवरपुरा जैन समाज द्वारा शिवम एनक्लेव कमेटी के सदस्यों का सम्मान किया गया और प्रभु चित्र अनावरण व दीप प्रज्ज्वलित कराया गया।
परम पूज्य 108 मुनिश्री सकलकीर्ति जी महाराज का कल प्रातः रघुवरपुरा जैन मंदिर से श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शिवम एनक्लेव यनई दिल्लीद्ध के लिए विहार होगा।
रघुवरपुरा जैन समाज को शिवम एनक्लेव जैन समाज की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कमेटी के सदस्यों ने कहा कि 108 मुनिश्री सकलकीर्ति जी महाराज के पवित्र चरणकमलों की रज से शिवम एनक्लेव की भूमि भी पवित्र हो जाएगी और शिवम एनक्लेव के सम्पूर्ण समाज को भी मुनिश्री का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।
यह हमारा सौभग्य ही है कि आज हमें महाराज श्री का जन्मदिवस मनाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रघुवर पुरा जैन समाज के लोग और श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शिवम एनक्लेव (नई दिल्ली) कमेटी के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।