पैराडाइज हाइट्स सोसायटी अरुणा नगर के संयोजन में आचार्य श्री १०८ विद्या सागर जी महाराज की विनयांजलि सभा का आयोजन अरुणा नगर में किया गया। कार्यक्रम में विजय जैन अंबा सरिया, योगेंद्र जैन एडवोकेट,सुधाकर जैन, dr. उत्सव जैन ने आचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विन्यांजलि दी।
जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री आर के जैन और श्रीमती सुनीता जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में सभी ने अपने भाव व्यक्त किए । सभी ने आचार्य श्री के ३६ मुलगुड के ३६ दीप प्रज्जवलित किए।कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता जी ,और श्रीमती प्रेमलता गुप्ता जी ने पुष्प समर्पित कर गुरु को भावपूर्ण विनयांजलि दी।
इस दौरान सोसायटी के आदरणीय सदस्य सुधीर वर्मा, विकास अग्रवाल, हितेश्वर सहाय एडवोकेट, जितेंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मोहित जैन(गिलट वाले), सोना जैन, बॉबी जैन , आनंद जैन,राजेश जैन, रजत जैन, श्रेयन जैन, बंटी जैन,रोहित जैन, अमन जैन, प्रशांत जैन,सचिन उपाध्याय, नेहा जैन, वर्षा जैन,हेमा जैन,ममता जैन, पल्लवी जैन, मानसी जैन,चिंकी जैन, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।