अंकलीकर परम्परा के चतुर्थ पट्टाधीश व तपस्वी सम्राट 108 श्री सन्मति सागर जी महाराज के परम प्रिय शिष्य संयम भूषण, अधयात्म योगी 108 श्री सुनील सागर जी महाराज (ससंघ) के सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज मूंगाणा (राजस्थान) द्वारा 1008 श्री अजितनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का भव्य शिलान्यास 4 मार्च बुधवार को बहुत ही हर्ष के साथ किया गया।
परम पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के शुभ हाथों द्वारा मंदिर जी का शिलान्यास किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।