सिद्धक्षेत्र मंदारगिरि में बिहार के मुख्यमंत्री ने किया रोपवे का उद्घाटन

मंदारगिरी (बांका/बिहार) :- बारहवें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी की तप, ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक भूमि में दिनांक 21/09/2021 क्षमावाणी के पावन अवसर पर जैन धर्मावलंबियों को बिहार सरकार की ओर से 700 फिट लंबे रोपवे का सौगात मिला। तीन धर्मो का संगम कहे जाने वाले इस पर्वत पर रोपवे के निर्माण से वृद्धजनों को यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी।


परिचालन संबंधित जानकारी : एक यात्री का आने जाने के लिए 80 रुपये किराया रखा गया है। पर्वत शिखर से एक यात्री की लोअर स्टेशन तक सिर्फ उतरने का किराया 40 रुपये रखी गई है। रोप-वे परिचालन का समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। बीच के दो घंटे समय में रोप-वे का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके अलावा बुधवार को परिचालन मेंटेनेंस के लिए पूर्णता बंद रहेगा। रविवार को परिचालन जारी रहेगा। रोपवे के माध्‍यम से आप नीचे से चार मिनट में ही ऊपर चढ़ जाएंगे।
सिद्धक्षेत्र के दर्शन कर आह्लादित हुए मुख्यमंत्री भगवान वासुपूज्य स्वामी की तप, ज्ञान एवं मोक्ष भूमि के दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिनमंदिर की प्राचीनता तथा प्राकृतिक सौंदर्य की काफी तारीफ की।
बिहार राज्य में राजगृह जी के बाद यह दूसरा रोपवे मन्दारपर्वत पर बनाया गया। रोपवे के निर्माण से पंचतीर्थ की यात्रा को आने वाले जैन तीर्थयात्री आगे की वंदना करने में भी समय की काफी बचत कर पायेंगे। जानकारी साझा करते हुए श्री पराग जैन ने बताया कि कमेटी की ओर से मोक्ष कल्याण मन्दिर के परिसर में चार कमरों का जीर्णोद्धार यात्रियों के सुविधा हेतु कराया गया है। पैदल यात्रा करने वाले यात्री इसका लाभ ले पायेंगे तथा मंदिर के सुरक्षा की दृष्टि से भी कमरों का निर्माण होना अति आवश्यक था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिनागम | धर्मसार